हम चाहते हैं अब हर राज दिल से खोल दो आप के इजहार के इंतजार में तड़पते रहते हैं बेताबी कहीं हद से ज्यादा ना गुजर जाए प्यार की बातें आज मुझसे बोल दो
इंसान के इंसानियत की पहचान उसके कर्मो से होती है हम मानते हैं हर काम के पीछे कोई ना कोई स्वार्थ छुपा रहता है मगर कुछ में इतना प्यार छुपा होता है कि जहां लोग अपनी जान निछावर कर देते हैं